Sat. Nov 16th, 2024

न्यूजीलैंड की टीम में वापस लौटे कप्तान केन विलियम्सन, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ब्रेक के बाद टीम के साथ जुड़े चुके हैं। वो वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम की अगुआई करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम का एलान कर दिया है। इस बार टीम में विलियम्सन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेवोन कॉन्वे की वापसी हुई है। ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था।

वेस्टइंडीज के दौरे में कीवी टीम 11 दिन के अंदर छह मैच खेलेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं।

आठ साल बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम आठ साल बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इससे पहले 2014 में कीवी टीम ने कैरिबियाई दौरा किया था। इस दौरे पर टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अपनी वर्ल्डकप की तैयारी और बेहतर करना चाहेगी। वहीं, वनडे सीरीज 2023 में होने वाले विश्व कप के लिहाज से अहम है, क्योंकि इसमें सुपर लीग के अंक भी मिलेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम दो चरणों में जमैका पहुंचेगी। जिन खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था वो न्यूजीलैंड से जमैका जाएंगे। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाले जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी कीवी टीम का हिस्सा हैं वो नीदरलैंड से ही जमैका जाएंगे। इस दौरे में डीन ब्राउनली को बल्लेबाजी कोच और ग्रीम एल्ड्रीज को गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है।

आयरलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों ने किया कमाल
आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान विलियम्सन सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ऐसे में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज में सभी मैच जीते। युवा ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल ने कमाल किया। वनडे में उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद टी20 में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली। अब न्यूजीलैंड को नीदरलैंड के खिलाफ दो टी20 और स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 और एक वनडे मैच खेलना है।

वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *