जोस बटलर कप्तान बनने के बाद हैं बेहद निराश, ट्रेनिंग नहीं होने से बढ़ी मुश्किल
पिछले महीने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को इंग्लैंड का नया कप्तान नियुक्त किया गया. लेकिन कप्तान बनने के बाद से ही बटलर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जोस बटलर ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कम ट्रेनिंग की वजह से वो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम ने पिछले 24 दिन में 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें 9 वनडे मैच शामिल रहे हैं. जोस बटलर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ”ट्रेनिंग हमारे लिए बेहद अहम होती है. ट्रेनिंग के दौरान जो एंर्जी आप में आती है वो जरूरी है क्योंकि वहां आप बिना किसी प्रेशर के आगे बढ़ते हैं.”
जोस बटलर ने आगे कहा, ”अगर आप अच्छा परफॉर्म करना चाहते हैं तो ट्रेनिंग जरूरी है. अगर आप ट्रेनिंग मिस करते हैं तो फिर आपके जीत की संभावना भी कम होती है. यह बेहद निराशाजनक है. हमारे लिए पिछला एक महीना ऐसा ही रहा है. अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में आते हैं तो हमें बाहर निकलने का दूसरा तरीका खोजना होगा.”
जोस बटलर के लिए नई चुनौती
जोस बटलर ने माना कि वो मुश्किव वक्त से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के लिमिटिड ओवर्स कप्तान ने कहा, ”यह बहुत मुश्किल है. आपको अपना बेस्ट देने के लिए ट्रेनिंग के दौरान पूरी तरह से तैयार होना पड़ता है. नए कप्तान के तौर पर ऐसा नहीं हो पाना और ज्यादा निराशाजनक है. यह नई चुनौती है और हमें इससे पार पाना होगा.”
बता दें कि कप्तान बनने के बाद जोस बटलर को भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही.