नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने से उप तहसील में कामकाज प्रभावित
चंपावत। जिले के सीमांत मंच में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण उप तहसील का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस वर्ष 10 जून को मंच कस्बे में उप तहसील का संचालन शुरू हुआ था। तब यहां कनेक्टिविटी के लिए स्वान के टावर से इंटरनेट उपलब्ध कराया गया था लेकिन 20 दिन बाद स्वान के टावर पर बिजली गिरने के कारण टावर के उपकरण फुंक गए इससे उप तहसील का कामकाज भी ठप हो गया। लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र, खतौनी, दाखिल-खारिज आदि की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने से उप तहसील के साथ ही सीएससी का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शेर सिंह महर, ग्राम प्रधान दीपक सिंह, बीडीसी सदस्य मनोज जोशी, राहुल सिंह महर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन भेज कर स्वान टावर की मरम्मत कर क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुनिश्चित किए जाने की मांग उठाई है ताकि ग्रामीणों को आय, जाति, मृत्यु, स्थाई निवास आदि प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े।