Sat. Nov 16th, 2024

टीम ने अस्पताल में डाला डेरा, परख रही स्वास्थ्य सेवाएं

रुड़की : देहरादून स्वास्थ्य निदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर डा. गरिमा पंत के नेतृत्व में सोमवार को सिविल अस्पताल रुड़की में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एंक्वास) की टीम पहुंची। टीम का 15 दिन के भीतर यह दूसरा और आखिरी निरीक्षण हैं। इसके बाद अब एंक्वास की केंद्रीय टीम दो दिवसीय निरीक्षण पर आएगी। टीम का निरीक्षण पूरा होने तक राज्य की यह टीम अस्पताल में ही डेरा डाले रहेगी। ताकि जहां कहीं भी कोई कमी है, उसे दूर किया जा सके

सिविल अस्पताल रुड़की में एक अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एंक्वास की टीम निरीक्षण करेगी। इस निरीक्षण में अस्पताल के साथ अनुभागों की स्वास्थ्य सेवाओं को परखा जाना है। जिसमें ब्लड बैंक, पैथोलाजी लैब, मेटरनिटी ओटी, जरनल ओटी, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड एवं कार्यालय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने इस बार एंक्वास में बेहतर स्कोर लाने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। करीब छह माह से यहां तैयारियां चल रही है। पंद्रह दिन पहले स्वास्थ्य निदेशालय की एक टीम निरीक्षण कर चुकी है। सोमवार को फिर से निदेशालय से टीम अस्पताल पहुंची है। टीम ने पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक और मेटरनिटी ओटी, लैबर रूम आदि को देखा है। वहां साफ सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं एवं रिकार्ड आदि चेक किया है। टीम में शामिल रिजनल कंसलटेंट संतोष भास्कर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां-जहां कोई कमी लग रही है। अस्पताल प्रबंधन को बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को केंद्र से एंक्वास की टीम दो दिवसीय निरीक्षण पर यहां आएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि पूरा स्टाफ व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटा है। टीम की ओर से जो भी कमी आदि बताई जा रही है। तत्काल उसमें सुधार किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *