उर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक
चंपावत। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा निगम की ओर से 25 से 30 जुलाई तक उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जीजीआईसी सभागार में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वीडियो और आडियो के जरिए प्रोजेक्टर पर लोगों को ऊर्जा निगम की योजनाओं देने के साथ ही उन्हें ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया।
इससे पूर्व जीजीआईसी की छात्राओं और कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला केंद्र लोहाघाट ने शानदार प्रस्तुति से लोगों को ऊर्जा संरक्षण और संसाधनों के प्रति जागरूकता संदेश दिया। बताया गया कि सरकार की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार के लिए नियम बनाए गए हैं जिसके तहत रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता उत्पादक भी बन सकते हैं। कार्यक्रम में डीएम ने छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, जिला नोडल अधिकारी टीएचडीसी इंडिया रवि बुडलाकोटी, यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता, डीडीओ संतोष कुमार पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।