विधायक ने किया नर्सिंग कालेज का निरीक्षण
नई टिहरी: सुरसिंहधार स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज में कर्मचारियों की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। कालेज में नान टीचिंग कर्मचारियों की कमी और खेल मैदान का भी अभाव है।
विधायक किशोर उपाध्याय ने बुधवार को सुरसिंहधार स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि कालेज में महज दो शिक्षक हैं। नान टीचिंग स्टाफ भी पूरा नही है। कालेज में खेल मैदान भी नहीं है। कालेज में समस्याओं को देख विधायक किशोर उपाध्याय ने सचिव राधिका झा को फोन पर ही इसकी जानकारी दी और नर्सिंग कॉलेज में समस्याएं दूर करने की बात कही। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि नर्सिंग कालेज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहद अहम कड़ी है। डाक्टर तभी उपचार कर पाता है, जब उसके साथ नर्सिंग स्टाफ बेहतर हो। ऐसे में हमें नर्सिंग कालेजों की स्थिति सुधारने पर ध्यान देना होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता करेंगे।