आईपीएल में हिट होने के बाद डेविड मिलर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज में इस टीम के बने कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद मिलर को बारबाडोस रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। इस टीम का मालिकाना हक रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का मालिक भी रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप ही है। मिलर राजस्थान के लिए खेल चुके हैं।
मिलर ने कप्तान बनाए जाने के बाद कहा, ”वह मुख्य कोच ट्रेवर पेनी और रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ मिलकर काम करेंगे।” मिलर को आईपीएल के पिछले सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। उन्होंने फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। मिलर सीपीएल में तीन साल पहले 2018 में जमैका तल्लावाह के लिए खेले थे। उससे पहले 2016 में वह सेंट लूसिया जूक्स की ओर से उतरे थे।
मिलर ने कहा, ”आईपीएल में रॉयल्स में अपने समय के दौरान मैं हमेशा बहुत मूल्यवान महसूस करता था और टीम के साथ एक गहरा संबंध स्थापित करने में सक्षम था। यह मेरे लिए बारबाडोस रॉयल्स में आने का एक रोमांचक समय है और मुझे कप्तानी करने का सौभाग्य मिला है। यह एक ऐसी टीम है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। मैं 2022 सीजन में पूरे समूह के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
मिलर ने आईपीएल के 105 मैचों में 2455 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 36.64 का रहा है। मिलर ने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाया है। पिछले सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर थे। उन्होंने 16 मैचों में 68.71 की औसत से 481 रन बनाए थे। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी