विश्व हेपेटाइटिस डे पर संगोष्ठी
विश्व हेपेटाइटिस डे के मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (इएमए) की ओर से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपी एस चौहान ने कहा कि आज के दिन लोगों को लीवर की बीमारियों के प्रति जागरूक करना ही हेपेटाइटिस डे मनाने का मुख्य उद्देश्य है। डा. चौहान ने कहा कि शरीर में अन्य बीमारियां पैदा होने के लिए लीवर की खराबी ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होती हैं। लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस मौके पर डॉ. वीएल अलखनिया, डॉ. रीचा आर्य, डा. एमटी अंसारी, सुनील अग्रवाल, रासिद अब्बासी, विक्रम सिंह, वसीम अहमद, संजय मेहता, बीबी कुमार, एपी अग्रवाल, अशोक कुमार, लक्ष्मी कुशवाहा, मंजुला होलकर, शमां प्रवीण, हीना कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, विनीत सहगल आदि उपस्थित रहे ।