Fri. Nov 15th, 2024

रोहित शर्मा को सिर्फ 108 रन की जरूरत और हो जाएंगे सचिन, द्रविड़, गांगुली की लिस्ट में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी। फार्मेट में बदलाव के साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी में भी बदलाव होगा। शिखर धवन टीम में नहीं होंगे कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान के पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का खास मौका होगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज अहम साबित हो सकती है। इंग्लैंड में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था और वनडे सीरीज में उनको आराम दिया गया था। अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में वह अपने टाप फार्म हासिल करना चाहेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के 406 मुकाबलों के बाद 15892 रन हैं। वह 16000 के आंकड़े को छूने से 108 रन दूर हैं। इन रनों को बनाने के साथ ही रोहित सचिन तेंदुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ (24,208), विराट कोहली (23,726), सौरव गांगुली (18,575), एमएस धौनी (17,266), और वीरेंद्र सहवाग (17,253) के खास लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब होंगे।

दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर ही सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका का पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (28016)नाम आता है। तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (27483) हैं। चौथे स्थान पर श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (25957) हैं। पांचवां नंबर साउथ अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक्स कैलिस (25534) का नाम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *