Mon. May 19th, 2025

बीएसएसवी रेड ने फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा

डीएसए मैदान में फाइनल मुकाबला बीएसएसवी रेड और एसजेसी की टीम के मध्य खेला गया। इसमें बीएसएसवी रेड ने एसजेसी को 4-3 के अंतर से हराया। बीएसएसवी की ओर से योगेश, दिव्यांशु, पंकज और मोहित ने एक-एक गोल किया। वहीं एसजेसी की टीम की ओर से सौरभ गौरांश और रुद्रांश ने एक-एक गोल किया। मैच में बेस्ट फॉरवर्ड एसजेसी के गौरांश, बेस्ट डिफेंडर बीएसएसवी के काव्य, बेस्ट हॉफ स्टॉपर बीएसएसवी के योगेश रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका विकास बहुगुणा, धीरज पांडे, धर्मेद्र गंगोला व गोपाल गैड़ा ने निभाई। इस दौरान आरएस रावत, कमल गोस्वामी, पुष्पा तोमर, पूजा चौधरी, मनोज कुमार, महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *