बीएसएसवी रेड ने फुटबॉल ट्रॉफी पर किया कब्जा
डीएसए मैदान में फाइनल मुकाबला बीएसएसवी रेड और एसजेसी की टीम के मध्य खेला गया। इसमें बीएसएसवी रेड ने एसजेसी को 4-3 के अंतर से हराया। बीएसएसवी की ओर से योगेश, दिव्यांशु, पंकज और मोहित ने एक-एक गोल किया। वहीं एसजेसी की टीम की ओर से सौरभ गौरांश और रुद्रांश ने एक-एक गोल किया। मैच में बेस्ट फॉरवर्ड एसजेसी के गौरांश, बेस्ट डिफेंडर बीएसएसवी के काव्य, बेस्ट हॉफ स्टॉपर बीएसएसवी के योगेश रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका विकास बहुगुणा, धीरज पांडे, धर्मेद्र गंगोला व गोपाल गैड़ा ने निभाई। इस दौरान आरएस रावत, कमल गोस्वामी, पुष्पा तोमर, पूजा चौधरी, मनोज कुमार, महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।