भारत ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे: चौधरी
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर यूपीसीएल/टीएचडीसी के संयुक्त सहयोग में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर 2047 के लिए विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य आजादी की लड़ाई में जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है तथा आने वाली पीढ़ी को उसके महत्व को बताते हुए उनमें देश के प्रति त्याग और बलिदान की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आज भारत अग्रसर हो रहा है। हर घर में विद्युत पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में 25 से 30 जुलाई 2022 तक पूरे देश में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विधायक द्वारा सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय विद्युत योजना के 39 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए गए। विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर उप प्रबंधक टीएचडीसी केएस मेहता, सहायक अभियंता विद्युत पवन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीएस बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, जनप्रतिनिधि सहित संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थी मौजूद थे।