उपभोक्ताओं को दिए वन नेशन वन राशन कार्ड
विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने उपभोक्ताओं को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड वितरित किए। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने पर उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। धुमाकोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप रावत ने क्षेत्र के अनेक उपभोक्ताओं को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के राशन कार्ड वितरित किए। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को कहीं अन्यत्र स्थान पर जाने पर भी राशन सुविधा मिलती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, खाद्यान्न निरीक्षक अचल कुमार गुप्ता, मनोज खर्कवाल, सत्यपाल सिंह, मनीष पटवाल, चमन सिंह, बचन सिंह आदि शामिल थे।