पौधरोपण अभियान:हिंडौन में पौधरोपण अभियान शुरू , 1100 पौधे लगाएंगे
पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए रविवार को हिंडौन के बरगमा रोड स्थित तुलसीदास आश्रम परिसर में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हेमा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 1100 पौधे लगाए जाएंगे। संगठन से जुड़ी हेमलता देवी ने बताया कि प्रदेश भर में पौधरोपण अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत फाउंडेशन की ओर से करौली जिले में 1100 पौधे लगाए जाएंगे।
इसकी शुरुआत बरगमा रोड स्थित तुलसीदास आश्रम से की गई, जहां बिल्वपत्र, खेजड़ी, वटवृक्ष, पीपल, आवला आदि के पौधे लगाए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल शांडिल्य ने बताया कि पौधरोपण किए जाने के दौरान रेखा शर्मा, भूपेंद्र गुर्जर, अमन मुदगल, राजू महावर, आशीष कौशिक, बंटी मावई, सतीश शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी ली। फाउंडेशन जिले की संरक्षक रेखा शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को कैलादेवी अनाथ बालिका गृह में खाद्य सामग्री बांटी जाएगी।