इंस्पायर अवार्ड-2022 को लेकर अध्यापकों की कार्यशाला
काशीपुर। इंस्पायर अवार्ड-2022 में अधिकतम छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने इंस्पायर अवार्ड संबंधी जानकारी दी।
बीआरसी सभागार में सोमवार को बीईओ आरएस नेगी की अध्यक्षता में दो बैच में कार्यशाला हुई। पहले बैच में 40 और दूसरे बैच में 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के ट्रेनर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आलोक विराज सिंह, मनीषा सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी हर स्कूल से पांच-पांच विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। कार्यशाला में इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन, प्रोजेक्ट आइडिया, प्रोजेक्ट तकनीक बताई गई।
शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा गया कि वह अपने स्कूल में प्रत्येक बच्चे से इस अवार्ड पर चर्चा करें। इसके बाद उनमें से पांच-पांच बच्चों का चयन कर विज्ञान में रुचि रखने वाले बच्चों का अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के संजय यादव, संकुल समन्वयक दिनेश शर्मा, अनिल चौहान, जितेंद्र चौधरी, सुरेश सिंह आदि रहे