Fri. Nov 1st, 2024

डुअल-टोन कलर और बेहतरीन इंटीरियर के साथ रेनो क्विड निओटेक लॉन्च, दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी; कंपनी का दावा इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार

रेनो इंडिया ने अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड का नया निओटेक एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की खासबात है कि इसमें डुअल-टोन कलर मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 4,29,800 रुपए है, जो 0.8 लीटर इंजन के लिए है। वहीं, 0.8 लीटर के STD वेरिएंट की कीमत 2,99,800 रुपए है। यानी निओटेक की कीमत 1,30,000 रुपए ज्यादा है।

क्विड के निओटेक वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट कीमत
निओटेक 0.8 L 429800 रुपए
निओटेक 1.0L MT 451800 रुपए
निओटेक 1.0L ईजी-R 483800 रुपए

कंपनी क्विड की 3.5 लाख यूनिट बेच चुकी है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए उसने इस एडिशन को लॉन्च किया है। नॉर्मल मॉडल की तुलना में इसका लुक ज्यादा बेहतर है। कार का इंटीरियर भी अट्रेक्टिव है। कंपनी का कहना है कि ये डुअल-टोन कलर सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। इसे जांस्कर ब्लू बॉडी के साथ सिल्वर रूफ या सिल्वर बॉडी के साथ जांस्कर ब्लू रूफ में खरीद सकते हैं।

क्विड निओटेक का इंजन
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी ये नॉर्मल वेरिएंट की तरह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के दो इंजन ऑप्शन में आएगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है। 0.8 लीटर इंजन 53 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये 5 गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 67 बीएचपी पावर के साथ 91 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं।

क्विड निओटेक का इंटीरियर
इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। इसमें एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर सॉकेट, ड्राइवर साइड एयरबैग समेत जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो, मारुति एसप्रेसो, डैटसन रेडी गो, हुंडई आईi10, टाटा टिआगो जैसी कारों से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *