मिनी गोरलकप फुटबाल कप के सेमी में पहुंची उदयन अंडर – 14

चम्पावत। मंगलवार को खेले गए मिनी गोरल कप फुटबाल प्रतियोगिता के एक निर्णायक मैच में उदयन स्कूल की अंडर 14 टीम ने विद्यामंदिर की टीम को 3-1 से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमों कोई गोल नही कर सकीं। पैनल्टी शूट आउट में उदयन ने 3 -1 से मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले चरण में जगह बना ली है। उदयन की टीम से सचिन, पार्थ गडकोटी,पार्थ गर्बयाल ने एक एक गोल किए। वहीं विद्यामंदिर की टीम से एक मात्र गोल सचिन ने किया। मैच के दौरान सचिन,रितिक,संदीप और करन ने मैच रैफरी का कार्य किया।