एचएनबी स्टेडियम में 13 अगस्त से खेला जाएगा पांच दिवसीय क्रिकेट टेस्ट मैच

अल्मोड़ा। विक्टोरिया क्लब की ओर से एचएन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में 13 अगस्त से टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले विक्टोरिया क्लब की ओर से पांच अगस्त से विक्टोरिया चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसमें अल्मोड़ा की टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा। टेस्ट मैच में भाग लेने वाली दूसरी टीम बाहर से आएगी।
विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने सुनीता सनसिटी में हुए कार्यक्रम में बताया कि पांच अगस्त से हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में ओपन विक्टोरिया चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक मैच 30-30 ओवर के लाल रंग की गेंद से सफेद ड्रेस में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चैंपियन लीग का मुख्य उद्देश्य 13 अगस्त से होने वाले टेस्ट मैच के लिए अल्मोड़ा की टीम का चयन करना है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से 20 सदस्यीय टेस्ट टीम चयनित की जाएगी जो बाहर से आने वाली टेस्ट टीम के साथ पांच दिनी टेस्ट मैच खेलेगी। उन्होंने दावा किया कि कुमाऊं के इतिहास में पहली बार अल्मोड़ा में पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच कराने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में भी आवेदन किया है। एसोसिएशन के मानकों के अनुसार ही टेस्ट मैच खेला जाएगा। यहां आयोजन समिति के अरविंद जोशी, अरुण वर्मा, सूरज वाणी, दीप जोशी, आशीष कुमार, नितीश गोस्वामी आदि मौजूद र