समाज कल्याण विभाग कल पाल कॉलेज में आयोजित करेगा कार्यशाला
समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया है। आवेदन से सम्बंधित जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से कल 5 अगस्त को हल्द्वानी के पाल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने इस संबंध में सभी स्कूलों, कॉलेजों के प्रबंधकों/ प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/निदेशकों को पत्र भेजा है। कहा है कि शिविर में छात्रवृत्ति पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन, शिक्षण संस्थानों की मान्यता आदि की जानकारी दी जाएगी। ऐसे में वे अपने संस्थान के नोडल अधिकारी को कार्यशाला में प्रतिभाग कराएं।