केंद्रीय टीम ने किया पांच नदियों का सर्वे
केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान की टीम ने कुमाऊं में पांच नदियों का सर्वेक्षण किया। टीम ने आरबीएम की स्थिति का डाटा एकत्रित किया है जिसका विश्लेषण कर टीम जल्द रिपोर्ट जारी करेगी।
प्री मानसून सर्वे के लिए डॉ. ओजस्वी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को हल्द्वानी पहुंची। टीम ने शीशमहल से शांतिपुरी तक गौला का निरीक्षण किया। इसके बाद नंधौर का निरीक्षण किया। अगले दिन टीम ने कोसी व दाबका का निरीक्षण किया। गुरुवार को टीम शारदा के निरीक्षण में जुटी रही। डीएलएम गौला वाईके श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने सभी पांचों नदियों का निरीक्षण कर डाटा एकत्र कर लिया है। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद खनन शुरू होने से पहले भी एक बार फिर नदियों का सर्वे होगा, जिसकी रिपोर्ट के बाद खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।