Tue. Nov 26th, 2024

छात्र-छात्राओं में बचपन से ही विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करनी जरूरी: प्रो. नागर

शाश्वत शिक्षा निकेतन धर्मनगर बागवान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन एनसीआरटी के विशेषज्ञ प्रो. अशोक नागर, शाश्वत धाम लक्षमोली के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज एवं पर्वतीय विकास एवं शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा.अरविंद दरमोड़ा ने किया। मौके पर प्रो. नागर ने कहा कि छात्र-छात्राओं में बचपन से ही विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करनी जरूरी है। कहा हमारे चारों ओर के विज्ञान के बारे में बच्चों को जानकारी देकर उनमें विज्ञान के प्रति रूचि पैदा की जा सकती है।

विज्ञान प्रदर्शन में सागर ने प्रथम, शौर्य व जयदीप ने द्वितीय एवं श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर शाश्वत धाम लक्षमोली के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक माह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा एवं अंशी लाल कोहली ने पर्यावरण, विज्ञान पर आधारित 150 पुस्तकें विद्यालय को दान दी। कार्यक्रम में रवि कुमार चड्ढा, उम्मेद सिंह पंवार, डा. राकेश, डा. श्रीराम रतूड़ी, प्रधानाचार्य अमरदीप रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *