कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद क्या है शटलर सेन का अगला लक्ष्य? वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कर रहे फोकस
बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन अब जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस कर रहे हैं। उसके तुरंत बाद जापान में ही सुपर सीरीज में हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि पिछले साल लक्ष्य ने सुपर सीरीज में कांस्य पदक जीता था।
इस बार जापान में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में खेल प्रेमी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे हैं। पिता कोच डीके सेन ने बताया कि लक्ष्य की बुधवार को बर्मिंघम से वतन वापसी हुई। परिजनों समेत तमाम लोगों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर द्रोण अवार्डी विमल कुमार, प्रकाश पादुकोण समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।
पिता ने बताया कि जल्द ही लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जापान रवाना होंगे। लक्ष्य 22 से 28 अगस्त तक होने वाली चैंपियनशिप के बाद फिर 30 अगस्त से चार सितंबर तक जापान में ही सुपर सीरीज में भाग लेंगे।