गोल्डन कार्ड की खामियां दूर न होने से पेंशनर खफा
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड योजना में व्याप्त खामियों को दूर नहीं करने पर नाराजगी जतायी है। चेताया कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बुधवार को ढालवाला स्थित पेंशनर्स भवन में शाखा मुनिकीरेती- ढालवाला संगठन की मासिक बैठक में पेंशनरों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान और मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने गोल्डन कार्ड से संबंधित पेंशनरों को आ रही दिक्कतों के दूर नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि आठ अगस्त को पेंशनर्स महासंघ के देहरादून में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में धरना प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण अध्यक्ष डीके कोटिया ने एक सप्ताह के भीतर गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ी सभी खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया है। तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। पेंशनरों ने एक स्वर में कहा कि गोल्डन कार्ड में व्याप्त खामियों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। यदि इस बार सप्ताह भर में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, शीला रतूड़ी, प्रेमावती पांडेय, लक्ष्मी बिजल्वाण, बीपी उनियाल, डीपी वेदवाल, एसडी उनियाल, विशालमणि पैन्यूली, सीडी पैन्यूली, पीएस मस्त्वाल, पीबी थापा, जीपी बिजल्वाण, एसएस रावत, डीडी जोशी, आरएम नौटियाल, विश्वनाथ भट्ट, एमएल बडोनी, बीएस रांगड़, जयपाल नेगी, गोपाल खंडूड़ी, एसएस धमान्दा, चंदन बिष्ट, अब्बल चौहान, एसएल रयाल, खुशहाल राणा, केके वर्मा, देवी प्रसाद रतूड़ी, सुंदरलाल चमोली, बीएस पंवार, अरविंद तोमर, जीपी डोभाल, ओम प्रकाश थपलियाल, पुरुषोत्तम थपलियाल,अनुसूया पैन्यूली आदि मौजूद रहे।