सचिन के अलावा इस बल्लेबाज को देखकर डर गए थे ब्रेट ली उन्हें लगा दूसरा सचिन कहां से आ गया
अपने जमाने के खतरनाक तेज गेंदबाज जिनके सटीक यॉर्कर ने न जाने कितने बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उन्होंने एक किस्सा सुनाया है जब उन्हें लगा था कि यह दूसरा सचिन कहां से आ गया। उनके क्रिकेट करियर के दौरान यूं तो बहुत ऐसे बल्लेबाज थे जिनसे उनकी सीधी टक्कर होती थी लेकिन सबसे ज्यादा चुनौती उन्हें भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिली।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो सचिन को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज ब्रेट ली ही हैं जिन्होंने उन्हें 14 बार आउट किया है। सचिन और ब्रेट ली के बीच राइवलरी की बात करें तो 1999 में एमसीजी टेस्ट, 2008 में सीबी सीरीज का फाइनल और 2003 वर्ल्ड कप में दोनों की सीधी टक्कर देखने को मिली थी जिसे शायद ही कोई फैंस भूल पाएंगे।
ब्रेट ली ने कई बार माना भी कि उन्हें सचिन को गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा चुनौती महसूस हुई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सचिन के अलावा सहवाग ऐसे बल्लेबाज थे जिनके लिए उनके दिल में सम्मान है। 2003 बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन सहवाग ने ताबड़तोड़ 195 रन की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी जिसमें ब्रेट ली भी शामिल थे।
ब्रेट ली कहा है कि “जब आप क्रूर शब्द के बारे में सोचते हैं तो आपको वीरेंद्र सहवाग का ख्याल आता है। वह अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलता था, इरादे के साथ वह उस प्रकार का व्यक्ति था जो टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारता था। वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे गेंदबाजी करना इतना कठिन है क्योंकि आपको पता नहीं कि वह क्या करने वाले हैं। आप लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और वह आपको कवर पर छक्का मार देते हैं
उन्होंने कहा कि “वह थोड़ा-थोड़ा सचिन की तरह दिखते थे और जब वह बल्लेबाजी करने आते थे तो मुझे लगता था कि एक और सचिन तेंदुलकर आ गया क्या एक काफी नहीं था जोकि ओपनिंग में एक और आ गया।” उन्होंने सहवाग के बारे में कहा कि “उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वह एक ऐसे कैरेक्टर थे जिन्हें क्रिकेट खेलना और गेंदबाजों के खिलाफ छोटी-छोटी लड़ाई करना अच्छा लगता था जो लोगों को अपनी सीटों से बांधे रखने की क्षमता रखता था।