चिकित्सा अवकाश पर नहीं काटें वेतन
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक में चिकित्सा अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों का वेतन नहीं काटने की मांग की है। इस दौरान शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित बैठक में संघ के अध्यक्ष अब्बल सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक पूरी मेहनत से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कर रहा है। ऐसे में सरकार को भी उनका सहयोग करना चाहिए। संगठन के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यदि कोई शिक्षक कर्मचारी बीमार होने पर चिकित्सा अवकाश पर रहता है तो इन परिस्थितियों में उसका वेतन रोका जाना न्याय संगत नहीं है। कहा कि बीमारी के समय प्रत्येक व्यक्ति को धन की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन, विकासखंडों में अधिकारियों ने शिक्षक के चिकित्सा अवकाश पर रहने के दौरान उनका वेतन काटने के आदेश प्रधानाचार्य को दिए हैं। कहा कि इस प्रकार वेतन रोके जाने का उल्लेख न तो शासनादेशों में है और न ही विभागीय शीर्ष अधिकारियों ने ऐसे कोई आदेश दिए हैं। कहा कि इस संबंध में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या समाधान के लिए प्रयास करेगा। इस मौके पर मुकेश रावत, राजेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह रावत, आशीष खर्कवाल, डबल सिंह रावत, परितोष रावत, विजेंद्र तोमर, प्यारेलाल बडोला, मनीष रावत, प्रशांत बडोला, नरेंद्र रावत, देवेंद्र राजपूत, भास्कर भारद्वाज, सुमनलता रावत आदि मौजूद रहे