एचआरडीए ने सील की कॉलोनी
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण बहादराबाद में अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनी को सील कर दिया है। शुक्रवार को एचआरडीए की टीम बहादराबाद टोल प्लाजा के पास पहुंची यहां पर कॉलोनाइजर को पहले ही टीम ने अवैध रूप से विकसित कॉलोनी का नोटिस थमा दिया था। लेकिन कॉलोनी संचालक ने विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित कर दी। यही नहीं वहां पर अवैध रूप से भवन निर्माण भी कर दिया। एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए टोल प्लाजा के पास कॉलोनी विकसित की गई थी। जिसको एचआरडीए की टीम ने सील कर दिया है। जब तक नक्शा पास नहीं होगा। तब तक कॉलोनी पूर्ण रूप सील लगी रहेगी।इस दौरान अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार आदि मौजूद थे।