लोनिवि अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
सहसपुर विधान सभा हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मार्गों का निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मार्गों का सुधारीकरण जल्द शुरू किया जाना चाहिए। प्रत्येक मार्ग पर सुरक्षा दीवारों का निर्माण करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। सभी सड़कों के निर्माण का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाना जरूरी है, ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग पाए जाने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही बताया कि जिन सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है उनके लिए जल्द प्राकलन तैयार किया जाए। बैठक के बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ मांडूवाला में निर्माण टाइल्स मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, मौ. आमिर, अंजना डिमरी, विपिन सैनी आदि मौजूद रहे।