राइंका भीरी में पीटीए अध्यक्ष बने भंडारी
राइंका भीरी में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष डीएस भंडारी एवं सचिव पीपी नौटियाल को चुना गया। इस मौके पर विद्यालय की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई।
विद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में पीटीए की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा उपाध्यक्ष पदेन प्रधानाचार्य बीएस नेगी, उप मंत्री रामेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह को चुना गया। इसके अलावा सुदर्शन सेमवाल, हरिकृष्ण गोस्वामी, जीतपाल सिंह, विक्रम लाल, विनीता रावत, बीना सेमवाल, विजया रावत, मीना रावत, जेएस गुसाईं, पीएस बिष्ट को सदस्यों में शामिल किया गया। बैठक में अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षाफल पर संतोष जताया गया। विद्यालय के आय-व्यय पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानचार्य नेगी ने कहा कि छात्रों के विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि विद्यालय की तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि बच्चों को अनुशासित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि विद्यालय की समस्याओं को लेकर विभाग से वार्ता की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।