कैनरा बैंक ने छात्राओं को दी बीस हजार की नगद राशि, स्कूल बैग बांटे
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैनरा बैंक की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला में छात्र-छात्राओं को नगद प्रोत्साहन राशि के साथ ही स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की गई।
विद्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक शालिनी चौधरी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत बैंक की ओर से गरीब निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाते हैं। गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत से ही सफलता मिलती है। बैंक की ओर से छात्र-छात्राओं को पचास स्कूल बैग, स्टेशनरी के साथ ही पांच छात्राओं को कुल बीस हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई, जिसमें से तीन छात्राओं को पांच-पांच हजार और दो छात्राओं को ढाई-ढाई हजार की राशि दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य एके अग्रवाल, बैंक के कृषि अधिकारी जितेंद्र शाह, दीपक, आरएन मिश्रा, आरएएस चौहान आदि मौजूद रहे।