निबंध लेखन कनिष्ठ वर्ग में रोहित अव्वल
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन हुआ। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में मेधावियों ने बाजी मारी।
प्राचार्य वीके त्यागी ने कहा कि संस्कृत भारत की शास्त्रीय भाषा है। संस्कृत को विश्व की अन्य भाषाओं की जननी माना जाता है। दुनियाभर में सिर्फ संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जो पूरी तरह सटीक है। इसका कारण है इसकी शुद्धता है। सभी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा जरुर सीखनी चाहिए। कार्यक्रम का समापन संस्कृत नाटिका, हास्य बाल कवि सम्मेलन के साथ हुआ। पर्यावरण संरक्षण पर संस्कृत नाटक और नृत्य भी पेश किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग में रोहित जोशी प्रथम, कर्तव्य आनंद द्वितीय, अनुष्का चौधरी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 वरिष्ठ वर्ग में नियति प्रथम, जयश्री तथा स्वर्णिमा द्वितीय, नवनीत धीमान और चेतन तृतीय स्थान पर रहे।
श्लोक वाचन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में इशिका गुरुंग प्रथम, उन्नति द्वितीय, अनुष्का और तारवी तृतीय रहे। कथा वाचन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में श्रेया उपाध्याय, प्रथम, उवेश द्वितीय, अहाना और सृष्टि शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 से 12 वर्ग में सोहेल, प्रथम, अनुष्का द्वितीय और नीलाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग में श्रेया उपाध्याय और धारावी प्रथम, इशिका गुरुंग द्वितीय, शताक्षी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। संस्कृत शिक्षिका श्रुति पालीवाल ने कहा कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है। उप प्राचार्या अंजू सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष पूनम कुमारी ने किया। इस दौरान संध्या पंवार, संजीव कुमार, कल्पना गुप्ता, संदीप सिंह, सुनीता रानी आदि मौजूद रहे