Sat. Nov 23rd, 2024

बीआईएस जागरूकता अभियान चलाया

राजकीय इंटर कालेज रानीचौरी में भारतीय मानक ब्यूरो का जन जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुये मानक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में 2021 में बीआईएस क्लब का गठन किया गया था। भारत सरकार के मानकानुसार समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

कालेज में इस बार भी जागरूकता के तहत मानक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस चौहान, पीटीए अध्यक्ष विजय सिंह तड़ियाल, चम्बा ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत साबली के प्रधान सुधीर बहुगुणा आदि इस कार्यक्रम में तत्परता से शामिल हुये। जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सुधीर बहुगुणा ने विद्यालय के अनुरोध पर विद्यालय को एक साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। कालेज मेंटर डीपी अंथवाल, रजनी बर्थवाल ने बीआईएस के कार्यों की जानकारी बिस्तृत रूप से छात्रों एवं आगन्तुक अथितियों को देते हुए बताया कि बाजार में उपलब्ध वस्तुओं को मानकानुसार क्रय किया जाना चाहिए। इससे उपभोक्ता किसी भी प्रकार की हानि से बच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *