बालकों में आशीष, बालिकाओं में हर्षिता प्रथम
कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में कुमाऊं विवि अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।
समापन अवसर पर फाइनल मैच में एमबीपीजी कॉलेज के आशीष प्रथम स्थान, कृष्णा द्वितीय स्थान और एमबीपीजी कॉलेज के हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में डीएसबी कैंपस नैनीताल की हर्षिता प्रथम, स्नेह लता द्वितीय और मेघा मेहरा तृतीय रहीं। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पूजा ने चौथा स्थान पाया। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने आयोजन सचिव डॉ. हरीश चंद्र जोशी का आभार जताया।
मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, अति विशिष्ट अतिथि जेती महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संतोष कुमार, विशिष्ट अतिथि एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर कमरुद्दीन, कुमाऊं विवि के डॉक्टर महेंद्र सिंह राणा रहे। वहां कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा, गौरव जोशी, कल्पित, कुमारी हेमा नयाल, संजय शाह, एमबी महाविद्यालय के टीम मैनेजर एस जगेरा और डीएसबी केंपस नैनीताल से ललित सिंह, डॉ. आलोक पांडे, डॉ. सत्य नंदन भगत, डॉ. विनोद कुमार उनियाल ,बिंदिया राही सिंह, श्री भुवन चंद्र भट्ट जी, श्री गोधन सिंह कार्की ,श्री महेंद्र सिंह नेगी ,श्री सुंदर जोशी आदि मौजूद थे