हल्द्वानी। विकासखंड दफ्तर में डिजिटल गांव बनाया गया है। यहां इलेक्ट्रानिक कॉमन सर्विस सेंटर, हेल्थ सेंटर और ई एजुकेशन केंद्र तैयार किया गया है। उत्तराखंड सरकार के उपक्रम में एचपीई (हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइज) के सहयोग से बने इस गांव का संचालन जल्द शुरू होगा।
ब्लॉक कार्यालय में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना भवन में कुछ अतिरिक्त कमरे थे। रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की पहल के बाद एक माह पहले दो कमरों को डिजिटलाइज करने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके बाद यहां ईसीएससी और ई हेल्थ सेंटर तैयार किया गया। इसके अलावा कठघरिया इंटर कालेज परिसर में ई-एजूकेशन हब भी तैयार कर लिया गया।
दरअसल, कॉमन सर्विस सेंटर जोकि भारत सरकार की डिजिटल मोड परियोजना है इसमें गांवों या दूर दराज के क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं की डिलीवरी में बहुत महत्वपूूर्ण हिस्सा है। इसके जरिये पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हेल्थ कार्ड, किसान बीमा समेत केंद्र की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसका एक निश्चित शुल्क होगा जो बाजार के दाम से काफी कम होगा। इसके अलावा हेल्थ सेंटर में बीपी, शुगर, ईसीजी समेत टेस्ट किए जाएंगे जो निशुल्क होंगे।
वहीं कठघरिया स्थित इंटर कालेज में बने ई-एजूकेशन हब में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने का काम किया जाएगा। यहां नौ कंप्यूटर और एक अध्यापक की नियुक्ति भी की जा चुकी है। ई-एजूकेशन हब स्कूल को डोनेट कर दिया गया है। स्कूल प्रशासन ही इसे संचालित करेगा। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि योजना पर काम पूरा हो चुका है। जल्द ही लोकार्पण होगा।