जनसमस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें विभागीय अधिकारी
भोगपुर पंचायत भवन में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जन समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में 23 फरियादियों ने शिकायत दर्ज करायी।
सोमवार को डोईवाला विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगपुर के पंचायत भवन में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्दशीय शिविर लगाया गया। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में चले शिविर में 13 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम भोगपुर, रानीपोखरी, रखवाल गांव, गडूल, दाबड़ा, तेलपुरा आदि गांव के ग्रामीणों ने पानी, बिजली, बारिश से हुए नुकसान, बरसाती नालों की सफाई आदि की समस्याएं रखीं। ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग ने वर्तमान में पशुओं में फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के टिप्स दिए। एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के दो मामले सहित 23 शिकायत दर्ज की गई, जिसमें समाज कल्याण से जुड़े चार मामलों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। अन्य जनसमस्याओं पर कार्रवाई के लिए उन्हें संबंधित विभाग को अग्रसरित कर दिया। मौके पर खंड विकास अधिकारी डोईवाला जगत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी सोहन लाल पोखरियाल, सहायक उद्यान अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी डा. राजेश दूबे , उद्यान सहायक सुमित सिंधवाल , श्वेत चौहान, उप राजस्व निरीक्षक सतीश जोशी, पूर्ति सहायक गोकुल चंद रमोला, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक खादी ग्राम उद्योग राजेंद्र गुसाईं, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास सविता अग्रवाल, पूर्व प्रधान रखवाल गांव दीपक चंद आदि मौजूद रहे।