गौलापार कॉलेज के लिए भूमि मिलने पर 5 करोड़ जारी होंगे
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में तीन करोड़ की लागत से बनाए जा रहे विज्ञान एवं शिक्षा संकाय के निर्माणाधीन भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गौलापार महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग 5 करोड़ रुपये जारी करेगा।
यहां एलबीएस महाविद्यालय में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। कहा कि महाविद्यालय के लिए पाठ्य पुस्तकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में उनके द्वारा एक लाख पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। कहा कि महाविद्यालय अविलंब एनसीसी के लिए भी आवेदन कर दे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, प्राचार्या डॉ. अंजू अग्रवा, डॉ. सुनील पंत, उच्च शिक्षा निदेशक संदीप कुमार शर्मा, कुलसचिव यूओयू डॉ. रश्मि पंत, यूसीडीएफ व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, दीपक जोशी, हेमवती नंदन दुर्गापाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।