16 और 17 सितम्बर को होगा मिनिस्ट्रयल फैडरेशन का जिला अधिवेशन
मिनिस्ट्रियल फेडरेशन जनपद इकाई रुद्रप्रयाग की बैठक में दो दिवसीय जिला अधिवेशन की रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से 16 एवं 17 सितम्बर को मुख्यालय पर अधिवेशन संपंन करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यालय में आयोजित फेडरेशन के जिलाध्यक्ष महावीर पटवाल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई मुद्दों पर गहमा-गहमी के बीच चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 16 एवं 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय अधिवेशन संपंन कराया जाएगा। इसके लिए जनपदीय पदाधिकारी विशेष अवकाश के लिए पत्राचार करेंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इस दौरान एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑॅफीसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गुसांई एवं फेडरेशन के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पटवाल ने फेडरेशन की उपलब्धियों पर चर्चा की। बैठक का संचालन करते हुए फेडरेशन के महामंत्री मानविरेन्द्र बर्त्वाल ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर सांगठनिक हित में कार्य करने का आह्वान किया। फेडरेशन के कोषाध्यक्ष राजेश पुरोहित ने आय-व्यय पर पूरी आख्या प्रस्तुत की। बैठक में संवर्गीय हितों एवं अधिवेशन की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। वरिष्ठ पदाधिकारी एवं एसोसिएशन के संरक्षक नरेन्द्र सिंह नेगी ने घटक संगठनों के पदाधिकारियों से फेडरेशन को पूरा सहयोग देने की अपील की। यह भी तय किया गया कि अधिवेशन से पूर्व घटक संगठनों की वार्षिक सदस्यता शुल्क व अधिवेशन की जानकारी सभी विभागीय कार्मिकों को समय से उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए फेडरेशन के पदाधिकारी दिगम्बर नेगी व धनंजय भट्ट को जिम्मा सौंपा गया। विभागों से सदस्यता शुल्क को लेकर महामंत्री मानविरेन्द्र बर्त्वाल, सौम्य ढौंडियाल एवं धनंजय भट्ट भ्रमण करेंगे। अधिवेशन स्थल की जिम्मेदारियां फेडरेशन का जिम्मा कोषाध्यक्ष राजेश पुरोहित, महावीर पटवाल व मानविरेन्द्र बर्त्वाल देखेंगे। बैठक में चुनाव संपंन कराने को लेकर सहमति बनी कि नरेन्द्र सिंह नेगी, महादेव मैठाणी एवं रणजीत सिंह गुसांई कार्यवाही करेंगे। इस मौके पर दिगम्बर नेगी, प्रेम सिंह राणा, भूपेन्द्र नेगी, कैलाश चमोला, पंकज बुटोला, देव चन्द्र शाह, अरूण प्रसाद भट्ट, संजय कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।