Sat. Nov 16th, 2024

युवाओं को वैज्ञानिक सोच को देना होगा बढ़ावा

विकासनगर : सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य व संयोजक डा. रविंद्र कुमार सैनी, दून विश्वविद्यालय के प्रो. डा. सुनील नैथानी, ब्लाक समन्वयक निर्मल रावत की ओर से किया गया।

संगोष्ठी में विषय पर विभिन्न स्कूलों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखें व आकर्षक माडल प्रस्तुत किए। बाल विज्ञान गोष्टी में प्रथम स्थान पर बाल वैज्ञानिक केशव भट्ट दून पब्लिक अंबीवाला, द्वितीय स्थान पर कुमारी सृष्टि श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर, कुमारी दीक्षा शहीद सत्येंद्र चौहान अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज सेलाकुई रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य डा. सैनी ने कहा कि विज्ञान ने आज लोगों की जीवन शैली को बदल दिया है। युवाओं को वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना होगा। मुख्य अतिथि के रूप में दून विश्वविद्यालय के प्रो. डा. सुनील नैथानी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच जागृत करने में ऐसी संगोष्ठी बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है। ब्लाक समन्वयक निर्मल रावत ने विज्ञान संगोष्ठी के विषय में विस्तारपूर्वक संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक सह समन्वयक पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में रविंद्र शर्मा सहायक अध्यापक दून हाईस्कूल अंबीवाला प्रेमनगर, दीपांजलि जुयाल सहायक अध्यापिका कन्या हाईस्कूल सहसपुर, दून विश्वविद्यालय के प्रो. डा. नैथानी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *