अच्छी खबर : दून अस्पताल में दिल के मरीजों के लिए आईसीयू शुरू, कैथलैब के लिए तैयारी तेज
देहरादून। दून अस्पताल में दिल के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए यहां पर दस बेड का आईसीयू शुरू कर दिया है। वहीं कैथलैब की तैयारी भी तेज कर दी गई है। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात नवंबर को कैथलैब का शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी, मंत्री डा. धन सिंह रावत करेंगे। विगत दिनों मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को यह लक्ष्य दिया था।
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि दिल के मरीजों के लिए दस बेड का आईसीयू शुरू हो गया है। कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अमर उपाध्याय की देखरेख में इसे शुरू किया गया है। नॉन ऑपरेटिव केस में मरीजों को भर्ती कर यहां उपचार दिया जाएगा। वहीं कैथलैब का काम भी शुरू किया जा रहा है। टेंडर जारी कर दिए गए हैं, कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। जल्द ही यहां पर कार्य शुरू किया जाना है।