किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए समंवय बनाएं विभाग
डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में बैंकों और विभागों को आपसी सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएलआरसी की बैठक में उन्होंने सरकारी योजनाओं की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की बैठक हुई। डीएम ने सरकारी योजनाओं की प्रगति में पीछे रहने वाले बैंकों के नियंत्रकों को पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य और केंद्र पोषित योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए मिल कर कार्य करने को कहा। बैंकों को ऋण जमा अनुपात बढ़ाए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड में 29 हजार लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 18313 कार्ड बनाए गए हैं। डीएम ने लक्ष्य पाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऋण वितरण, कृषि अनुषंगी गतिविधि, फसल बीमा, एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, पीएम मुद्रा योजना आदि योजनाओं में तेजी लाने को कहा। बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सामंत अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रवीण सिंह, सहायक महा प्रबंधक दिग्विजय सिंह, डीडीएम नाबार्ड अमित पांडेय समेत तमाम बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।