वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल करने का दिया प्रशिक्षण
एम्स ऋषिकेश में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत फिजीशियन प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें ट्रेनर्स द्वारा उत्तराखंड के चिकित्सकों को नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल से जुड़ी जानकारियां दी गईं।
शुक्रवार को कार्यशाला में निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि वायरल हेपेटाइटिस को राज्य में एक सामाजिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में खत्म करने के लिए फिजिशियनों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर डॉ. अजीत भदौरिया ने राज्य में उपरोक्त प्रोग्राम के अंतर्गत चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हेपेटाइटिस ए और इ की रोकथाम में स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन की जानकारी दी। इस दौरान गैस्ट्रो फिजिशियन डॉ. आनंद, डॉ. रोहित गुप्ता, इसीएचओ के डिप्टी जनरल मैनेजर अरुण सेल्वराज ने विचार रखे। इस मौके पर डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. सचिन राणा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. विशाल पंवार, डॉ. गुरुशरण उप्पल, डॉ. कोमल शुक्ला, डॉ. भव्य जायसवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. पवन उपस्थित रहे।