36वें राष्ट्रीय खेलों में यूपी के सच्चेलाल उत्तराखंड राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व
रुद्रपुर। गुजरात में सितंबर से होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में मूल रूप से उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के निवासी सच्चेलाल पटेल (26) उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलीट सच्चेलाल पटेल राष्ट्रीय खेलों में 1500 मीटर दौड़ में दमखम दिखाएंगे।
गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्तूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए जिले के एथलीट खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। वर्तमान में भारतीय नेवी में केरल में तैनात एथलीट सच्चेलाल ने बताया कि उनके पिता सीखारी पटेल किसान हैं। गांव कुनबीपुर, तहसील ओराई, जिला भदोही निवासी सच्चेलाल का बचपन में पढ़ाई में मन नहीं लगा तो उन्होंने खेल में हाथ आजमाया। स्कूल में आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद उन्होंने साई (स्पोर्ट्स एथोरिटी ऑफ इंडिया) का ट्रायल दिया। साई में चयन होने के बाद उन्हें यूएस नगर के काशीपुर साई सेंटर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।
वर्ष 2013 से 2018 तक प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए चेन्नई में आयोजित टाइम क्वालीफाई राउंड ट्रायल में वह पांचवें स्थान पर थे। दौड़ की टाइमिंग के हिसाब से उनका राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन किया गया है। कहा कि काशीपुर आने के बाद उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए खेलना शुरू कर दिया था।
रुद्रपुर के राकेश मंडल भी पांच किलोमीटर दौड़ में दिखाएंगे दम
रुद्रपुर। भारतीय नेवी में सिपाही के पद पर तैनात आदर्श कॉलोनी निवासी राकेश मंडल भी 36वें राष्ट्रीय खेल में पांच किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे। राकेश ने बताया कि इससे पहले चार बार राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। जनता इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने दौड़ में हिस्सा लेना शुरू किया फिर एथलेटिक्स छात्रावास में चयन होने के बाद प्रशिक्षण लिया। कहा कि पिता निखिल मंडल मजदूरी करते हैं।