राष्ट्रीय खेल दिवस पर 102 खिलाड़ियों को मिली 4500 की छात्रवृत्ति
रुद्रपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 102 खिलाड़ियों को डीएम व मेयर ने 4500 रुपये के चेक बांटकर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। एक साथ तीन महीने की छात्रवृत्ति मिलने से खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्टेडियम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया। डीएम ने बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ी खेलों के माध्यम से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह बहुत गर्व की बात है। उन्होंने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने पैरा ओलंपिक खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले मनोज सरकार का भी जिक्र करते हुए कहा कि मनोज की प्रतिभा शुरू से ही उनके शानदार प्रदर्शन में झलकती थी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले के आठ से 14 वर्ष तक के आयु वाले 102 बालक व बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह के अनुसार तीन माह की 4500 रुपये की छात्रवृत्ति के चेक दिए।
कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि सीएम धामी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में तमाम योजनाएं लागू कर रहे हैं। राज्य के बच्चे अब खेलों के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। वहां सीईओ आरसी आर्या, जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उपक्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, वरुण बेलवाल, विजय भूषण गर्ग, भारत भूषण चुघ, मोहित, हरीश राम, धीरज जोशी, राकेश सिंह, नीटू यादव आदि थे