स्पेनिश लीग ला लीगा में बेंजेमा के गोल से जीता रीयल मैड्रिड, नेमार के गोल से हारने से बचा पीएसजी
मैड्रिड, स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के दूसरे हाफ के अंतिम समय में किए गए दो गोल की मदद से रीयल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग ला लीगा में एस्पानयोल को 3-1 से हराकर इस सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रीयल मैड्रिड के लिए पहले विनिसियस जूनियर ने ओरेलियन टिचोउमेनी के पास पर बाक्स के सेंटर से गोल मारा, जो गोल पोस्ट को पार कर गया। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले ही एस्पानयोल के लिए जोसेलु ने बाक्स के सेंटर से शाट मारकर गोल किया और टीम को बराबरी दिलाई। इस तरह दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर छूटा
दूसरे हाफ में काफी देर तक दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के लिए मौका खोजती रहीं और 88वें मिनट में बेंजेमा ने राड्रिगो के क्रास पर गोल कर रीयल मैड्रिड को बढ़त दिला दी। इस बीच, इंजुरी समय में एस्पानयोल के बेंजामिन लेकोंटे को लाल कार्ड दिखाया गया। इसके कुछ देर बाद ही बेंजेमा ने इंजुरी समय में ही फ्री किक पर गोल कर टीम की बढ़त मजबूत कर दी। लीग के अन्य मैच में बार्सिलोना ने रोबर्ट लेवानदोवस्की के दो गोल की मदद से वालादोलिद को 4-0 से शिकस्त दी। बार्सिलोना के लिए लेवानदोवस्की ने 24वें और 64वें मिनट, पेड्री ने 43वें तथा सेरगी रोबर्टो ने इंजुरी समय में गोल किए।
नेमार के गोल से हारने से बचा पीएसजी
पेरिस, । नेमार के पेनाल्टी पर किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांसीसी फुटबाल लीग के एक मैच में अधिकतर समय पिछड़ने के बावजूद मोनाको से 1-1 से ड्रा खेला।
नेमार ने इस मैच में लियोन मेसी के पास पर मोनाको के डिफेंडर गुलेर्मो मरिपन की गलती से पेनाल्टी हासिल की। रेफरी ने पहले पेनाल्टी नहीं दी थी, लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद उन्होंने पीएसजी को पेनाल्टी दे दी, जिसे गोल में बदलने में नेमार ने कोई गलती नहीं की। नेमार का यह फ्रांसीसी लीग में छठा गोल और कुल मिलाकर पिछले पांच मैचों में आठवां गोल है