एसएसजे विवि और एब्सोल्यूट मल्टीनेशनल कंपनी के बीच एमओयू
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विवि और एब्सोल्यूट फूड (ईसीएसओ, प्राइवेट लिमिटेड) मल्टीनेशनल कंपनी गुड़गांव के बीच एमओयू हुआ है। इसके तहत दोनों संस्थान कृषि और फ्रूट प्रसंस्करण, जन संसाधनों के आदान-प्रदान, कृषि, हिमालय के चिकित्सकीय पौधों पर शोध आदि गतिविधियों को संचालित करेंगे। कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अध्यक्षता में विवि की ओर से कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट और एब्सोल्यूट कंपनी की तरफ से निदेशक, स्ट्रैटिजी एंड पार्टनरशिप डॉ. शिवम शर्मा ने एमओयू में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि दोनों ही संस्थानों के बीच बहुत महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। विवि एक नए संस्थान से जुड़ गया है। कृषि, बागवानी, फल प्रसंस्करण, चिकित्सकीय पौधों, बिच्छू घास, किलमोड़ा आदि में गहन शोध होगा। कृषि से जुड़े हुए लोग नवीन तकनीक से जुड़ेंगे। ड्रोन बेस्ड फार्मिंग से हिमालयी क्षेत्र को लाभ मिल सकेगा। विवि के शोधार्थी फ्रूट प्रोसेसिंग, कृषि, बागवानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में शोध कर सकेंगे। इसका लाभ शोधार्थी, अकादमिक सदस्यों, कृषि से जुड़े हुए व्यक्ति ले सकेंगे। शोधार्थियों को पीएचडी करने के साथ आकर्षक छात्रवृत्ति भी प्राप्त होगी। उन्होंने जंतु विज्ञान विभाग के प्रयासों को सराहा।
एब्सोल्यूट कंपनी के निदेशक, स्ट्रैटिजी एंड पार्टनरशिप डॉ. शिवम शर्मा कंपनी के विजन और मिशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान भारत और विदेश के चुनिंदा श्रेष्ठ संस्थानों से जुड़ा हैं और अब एसएसजे विवि से जुड़कर मेडिशनल प्लांट, उद्यान के क्षेत्र में बेहतर दिशा में कार्य करने की शुरुआत होगी। विवि के जंतु विज्ञान विभाग के साथ-साथ रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, वानिकी विभाग के शोधकों के साथ मिलकर विभिन्न शोध गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। विद्यार्थियों और शोधार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिलेगा। साथ ही कामर्शियल रिसर्च भी बढ़ेगी। इस अवसर पर एब्सोल्यूट कंपनी के शोध निदेशक डॉ, प्रशांत खरे, एसएसजे विवि के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण बिष्ट, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.जया उप्रेती, प्रो. गिरीश चन्द्र शाह जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. इला बिष्ट, प्रो. अनिल यादव, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत, डॉ बलवंत कुमार, विवि के मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी आदि उपस्थित रहे