पिथौरागढ़ ने हाट को हराकर जीता उद्घाटन मैच

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन चल वैजयंती वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसके उद्घाटन मैच में पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ ने हाट की टीम को हराया।
एनवाईसी हाटथर्प डीडीहाट के रामलीला मैदान में पिछले 32 वर्षों से जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता करा रहा है। इसके तहत हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने किया। इसके पहले सेट में पिथौरागढ़ ने हाट को 21-18 से हराया। दूसरे सेट में पिथौरागढ़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर 21-19 से मुकाबला जीता।
किशोर साह, प्रवीन भंडारी निर्णायक, संजय साह स्कोरर रहे। मैच का आंखों देखा हाल सौरभ साह ने सुनाया।
नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष लवि कफलिया ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 15 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष हिमांशु पंत, बीएस बोरा, प्रह्लाद चुफाल, अजीत डसीला, नवीन कफलिया, महिपाल सिंह कफलिया, गोविंद लाल साह आदि रहे। कई गांवों से मैच देखने पहुंचे लोगों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया