Sun. Nov 24th, 2024

प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे प्रणय, सात मिनट में रिटायर हुए वर्ल्ड नंबर-12 हॉन्गकॉन्ग के एंगुस, ज

भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। दरअसल, मैच के दौरान पहले राउंड में हॉन्गकॉन्ग के वर्ल्ड नंबर-12 एंगुस एंगका लॉन्ग ने नाम वापस ले लिया। वह चोटिल होने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए। इस वजह से भारत के प्रणय को वॉकओवर मिल गया। प्रणय इस टूर्नामेंट में गैरवरीय खिलाड़ी के रूप में उतरे हैं।

जिस वक्त एंगुस रिटायर्ड हर्ट हुए, उस वक्त प्रणय पहले गेम में 11-10 से आगे चल रहे थे। सात मिनट के बाद एंगुस मैच आगे जारी रखने में असमर्थ दिखे। अब दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय दूसरे राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे। प्रणय हाल ही में टोक्यो में हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनसिप में शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन केंतो मोमोता को हरा दिया था।
इसके बाद अगले ही राउंड में प्रणय ने भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन को भी हराया था। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में प्रणय को चीन के झाओ जुनपेंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जापान ओपन में प्रणय के अलावा भारत के कई स्टार शटलर खेलते दिखेंगे। लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक चलेगा।
वर्ल्ड नंबर-13 भारत के श्रीकांत पहले राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ली जी जिया से भिड़ेंगे। वहीं, लक्ष्य का सामना पहले राउंड में केंता मोमोता से होगा। साइना का सामना पहले राउंड में वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची से होगा। इसके अलावा मंगलवार को विमेंस डबल्स में अश्विनी भट्टा और शिखा गौतम की जोड़ी कोरियाई जोड़ी बेक हा ना और ली यू लिम से भिड़ेगी। इसके अलावा विमेंस डबल्स में ही त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी खेलती दिखेगी।
मेंस डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी पहले राउंड में कोरियाई जोड़ी चोई सोल ग्यू और किम वॉन हो की जोड़ी से भिड़ेगी। अर्जुल और ध्रुव ने हाल ही में इतिहास रचा था। ये जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी बनी थी। इनके अलावा मेंस डबल्स में ही कृष्ण प्रसाद गरागा और विष्णवर्धन गोड़ पंजाला की जोड़ी फ्रांस की क्रिस्टो पोपोव और तोमा जूनियर पोपोव की जोड़ी के सामने चुनौती पेश करती दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed