बैडमिंटन में मानिक और कपिल की जोड़ी पुरस्कृत
राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद की जयंती पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रामलीला मैदान के पास बैडमिंटन हाल में युवा कल्याण की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग के डबल्स में मानिक जुकरिया, कपिल की जोड़ी विजेता और रियांशु, आशुतोष की जोड़ी उप विजेता, अंडर-17 आयु वर्ग में यर्थात जोशी, आदर्श बिष्ट विजेता, आयुष मुरारी, राहुल खर्कवाल उप विजेता, अंडर-21 अमन विश्वकर्मा, पार्थ मुरारी विजेता, तुषार जोशी, त्रिजल ढेक उप विजेता, ओपन वर्ग में पंकज पांडेय, गोविंद सामंत की जोड़ी विजेता और हेम पुनेठा, हिमांशु खर्कवाल की जोशी उप विजेता रही। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को बीओ जसवंत खड़ायत ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।