बैडमिंटन में अनमोल और शीतल ने मारी बाजी
विद्यालय शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल में संपन्न हुई। समापन अवसर पर डीएम डा सौरभ गहरवार ने खेल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये पुरस्कारों का वितरण किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि खेल जीवन क हिस्सा है। खेल जीवन में अनुशासन सिखाने के साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने का काम करता है।
बहुद्देशीय हाल में आयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता अंडर 19 बालक वर्ग में जीआईसी घुमेटीधार के अनमोल प्रथम, जीआईसी चंबा के सचिदानंद द्वितीय और जीआईसी चंबा के अनुज सेमवाल तृतीय रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में जीजीआईसी बौराड़ी की बालिकाओं में शीतल प्रथम, आईशा द्वितीय और समृद्धि तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग में जीआईसी कीर्तिनगर के सौरभ प्रथम, पूर्णानंद इंटर कालेज ऋषिकेश के मनोज द्वितीय और जीआईसी चमियाला के आशीष तृतीय रहे। अंडर 17 बालका वर्ग में बीवीएस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं में प्रेरणा प्रथम, अल्पना द्वितीय और सृष्टि पंवार तृतीय रही। अंडर 14 बालिका वर्ग में जीजीआईसी बौराड़ी की प्रतिभा प्रथम, जीजीआईसी चंबा की आरती द्वितीय और जीजीआईसी बौराड़ी की मोनिका तृतीय रही। बालक वर्ग अंडर 14 में जीआईसी कोट विशन के शिवम प्रथम, जीआईसी कैंपटी के निखिल द्वितीय और जीआईसी कोट विशन के आदर्श तृतीय रहे। सभी विजेताओं को पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम राम जी शरण शर्मा, प्रताप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश उनियाल, ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक यशपाल रावत, भरत राम बडोनी, प्रतियोगिता के निर्णायक प्रवीण जुयाल, प्रेम रावत, टीएस पुंडीर, कमल नयन रतूड़ी आदि मौजूद रहे।