गढ़देवा क्रीड़ा प्रतियोगिताएं 10 सितंबर से
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संकुल स्तरीय शीतकालीन और शरद कालीन गढ़देवा खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। विभाग की ओर से खंड व जिला स्तरीय स्पर्धाएं सितंबर महीने के अंत तक होंगी। इसके बाद अक्तूबर माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा महकमे में प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
गढ़देवा शीतकालीन और शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं इस बार दो साल के बाद आयोजित हो रही हैं। कोविड काल के चलते ये प्रतियोगिताएं स्थगित हो गई थी। प्रतियोगिताओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला खेल समंवयक कमल उप्रेती ने बताया कि कोविड काल के दो साल बाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। बताया कि संकूल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए कक्षा 1 से 8 तक के छात्र- छात्राओं को शामिल किया जाएगा। जिसमें पौड़ी जिले के सभी 15 ब्लाकों के प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। बताया कि प्रतियोगिताएं 10 सितंबर से संकुल स्तर पर व 20 सितंबर से ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। जबकि 25 से 30 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगितांएं कोटद्वार में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया राज्य स्तरीय प्रतियोगता यूएस नगर में अक्तूबर माह में आयोजित होंगी।