Sat. Nov 16th, 2024

विज्ञान संगोष्ठी में दो छात्रों का राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन

जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में सतत जीवन के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 25 प्रतिभागियों में से दो छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। जो अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रियांशी नेगी चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कालेज अगस्त्यमुनि प्रथम एवं अभय राणा राइंका गुप्तकाशी द्वितीय स्थान पर रहे। इन दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए होने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।

अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य आरएस भदोरिया ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। इसलिए अधिकांश छात्र अपना भविष्य विज्ञान के क्षेत्र में देखना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई है। ताकि जनपद के अधिक से अधिक छात्र अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में जनपद के तीनों विकासखंडों के कुल 25 छात्रों एवं मार्गदशक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सतत जीवन के लिए बुनियादी विज्ञान विषय पर छात्रों ने एक-एक कर अपने सेमिनार प्रस्तुत किए। तथा विज्ञान की बारीकियों को विस्तार से प्रस्तुत कर अपना प्रजेटेशन दिया। इस अवसर पर जिला विज्ञान समन्वयक बीएस जेठुडी, पूर्व प्रधानाचार्य केएन पुरोहित, संकल्प रावत, वैशाली राज, किरण आर्य, टीपी सजवाण, दीपराज भंडारी शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *