Sat. Nov 16th, 2024

सेवानिवृत्त शिक्षकों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में सेवानिवृत्त शिक्षकों और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । विगत वर्षों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि शिक्षक एक जलती हुई मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं को जलाकर दूसरे को रोशनी देता है।

रविवार को श्री गुरुराम राय इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सेवानिवृति शिक्षकों में प्रो. आरसी नौटियाल, बीएस चौहान, प्रेमचंद शर्मा, राम लखन गैरोला , सत्यपाल सिंह, सोहन सिंह, मान सिंह कुशवाहा, आरसी बौँठियाल, आरसी वर्मा, समय सिंह, प्रमोद शुक्ला, मोहम्मद यामीन, चमन लाल, कव्वत अली, भोला सिंह, वीरेंद्र सेठी, महावीर सिंह चौधरी, संजय बिश्नोई, सहेन्द्र पाल, अनिल गुप्ता, जया लता, सुनीता चौधरी आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं को विधायक पुंडीर ने स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विधायक सहदेव पुंडीर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सैनी शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष्कार शैलेंद्र मटियानी से सम्मानित हैं। सैनी के कार्यकाल में गुरुरामराय स्कूल ने प्रगति की है। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सहदेव पुंडीर को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक सहदेव पुंडीर ने विद्यालय में संसाधनों के अभाव को देखते हुए विद्यालय के लिए पांच लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आलोक बिजलवान, अलका, विभा, दीपक, सुरेंद्र मदान, सत्यपाल चौहान, मुकेश कुमार, इनायत, अर्चना, शिवानी, संजय, कुलदीप, विक्रांत, नौशाद,रूबी, अंशु, नैना, धारा सिंह, रितु, अंजलि, इलमा, वंश, पीयूष, इरफान, समीर, अब्दुल सलाम, मोहम्मद सलीम, सादिया, आयशा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *